Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsRetired Teacher s House Robbed on Delhi-Lucknow Highway Police Investigate Suspicious Circumstances

रिटायर शिक्षक के बंद पड़े मकान से नकदी व जेवर चोरी

Lakhimpur-khiri News - दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर एक सेवानिवृत्त शिक्षक के बंद मकान में चोरी हो गई। चोरों ने ताले तोड़कर बक्सों में रखे जेवर और नगदी चुरा ली। शिक्षक ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस इसे संदिग्ध मान रही है। घटना के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 21 Feb 2025 09:00 PM
share Share
Follow Us on
रिटायर शिक्षक के बंद पड़े मकान से नकदी व जेवर चोरी

दिल्ली-लखनऊ हाइवे किनारे बने सेवानिवृत्त शिक्षक के बंद पड़े मकान के ताले तोड़ दिए। चोर बक्सों में रखे जेवर और नगदी पार कर लें गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस घटना को संदिग्ध बता रही हैं। मैगलगंज थाना क्षेत्र के गांव हैरमखेड़ा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक शिव प्रसाद शुक्ल ने नेशनल हाईवे के किनारे अपना मकान बना रखा है। जिसमें व पत्नी सहित रहते थे। अभी कुछ दिन पहले पत्नी की आंख बनवाकर आए थे। डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी। जिस पर वह दोनों अपने बेटे और बहू के पास गांव वाले घर में रहने लगे थे। हाइवे किनारे वाला मकान खाली पड़ा हुआ था। गुरुवार रात चोरों ने मकान के ताले तोड़ दिए। चोर बक्सों में रखी नगदी और जेवर पार कर ले गए। घटना की सूचना उन्हें पड़ोसी ने दी। जब वह मकान पर आए तो गेट का ताला टूटा हुआ देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। एक बक्सा रेलवे लाइन के किनारे पड़ा मिला है। जिसकी पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस ने मौका मुआयना किया है। वहीं मैगलगज थाना प्रभारी रमेश चंद्र पांडे ने बताया कि खाली पड़े मकान में नगदी और पैसा कहां से आ जाएगा। घटना पूरी तरीके से संदिग्ध है। फिर भी जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें