मोहल्ले की बिजली कटी तो धरने पर बैठ गए लोग
Lakhimpur-khiri News - चपरतला में मोहल्ले की बिजली काटे जाने से लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने बिजली विभाग के खिलाफ धरना शुरू कर दिया। एक सप्ताह से बिजली नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। अंततः...
चपरतला। मोहल्ले की बिजली काटे जाने से लोग आक्रोषित हो गए। लोगों ने गुरुवार को बिजली विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धरना शुरू कर दिया। आखिरकार जिम्मेदारों को मोहल्ले की बिजली जोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है। थाना मैगलगंज के बाईकुआं गांव को औरंगाबाद पावर हाउस से बिजली दी जाती है। करीब एक सप्ताह पहले बिजली बिल बकाया होने के चलते गांव की दलित बस्ती की बिजली काट दी गई थी। लोग बिल आदएगी का समय मांग रहे थे लेकिन जिम्मेदारों ने एक नहीं सुनी। लोगों ने दिक्कतों का हवाला देते हुए लाइन जोड़ने की कई बार गुहार लगाई। लेकिन किसी ने कुछ नहीं सुनी। करीब एक सप्ताह से मोहल्ले की बिजली गुल होने से ग्रामीणों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा था। मोबाइल फोन चार्जिंग, पेय जल आदि की मोहल्ले में किल्लत थी। आखिरकार गुरुवार को ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ धरना शुरू कर दिया। इसके बाद हरकत में आए बिजली विभाग के जिम्मेदारों ने मोहल्ले की लाइन जोड़ दी। साथ ही जल्द बिजली बिल अदा करने की चेतावनी भी दी गई। इस मौके पर किसान नेता अनूप सिसोदिया, शिवेंद्र गुप्ता, रोहित लाल, गुलाबी, धनंजय सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।
अधिशासी अभियंता मोहम्मदी मुकेश वर्मा ने बताया कि ग्रामीण यदि बिजली विभाग के खिलाफ धरना कर रहे हैं तो सजा के हकदार हैं। बकाएदारी को लेकर लाइन काटी गई है। ग्रामीण धरना करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। जेई उमेश कुमार ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व में तैनात दूसरे जेई ने पूरे मोहल्ले की बिजली कटवाई थी। आज फिर से चालू करा दी गई है। साथ ही लोगों से जल्द बिजली बिल जमा करने को कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।