Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsRegistration Camp for Differently Abled Organized in Block Hall

शिविर में दिव्यांगों का किया गया पंजीकरण

Lakhimpur-khiri News - ब्लॉक सभागार में दिव्यांगजन पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। सांसद आनंद भदौरिया की पहल पर आयोजित इस शिविर में 450 दिव्यांगों ने पंजीकरण कराया। शिविर का उद्देश्य दिव्यांगों को सरकारी योजनाओं का लाभ...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 18 Jan 2025 11:43 PM
share Share
Follow Us on

ब्लॉक सभागार में दिव्यांगजन पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन बीडीओ डॉ. सुशांत सिंह की देखरेख हुआ। सांसद आनंद भदौरिया की पहल पर आयोजित शिविर में तमाम दिव्यांग शामिल हुए। अव्यवस्थाओं से दिव्यांग परेशान हुए। सामाजिक अधिकारिता शिविर के तहत आयोजित शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजन को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए उनका पंजीकरण करना है। पंजीकरण के लिए पांच अलग-अलग काउंटर लगाए गए, जिससे पंजीकरण प्रक्रिया को सुगम बनाया गया। शिविर में उमड़ी भीड़ ने अपना पंजीकरण कराया। इस दौरान दिव्यांगों के आय प्रमाण पत्र प्रधानों ने ब्लाक में रहकर बनाया गया। एडीओ समाज कल्याण रंजीत कुमार ने बताया 450 लोंगो ने पंजीकरण सहायक उपकरणों के लिए कराया है। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश यादव मौजूद रहे। रमियाबेहड़ के प्रधानप्रतिनिधि विलाल अहमद, नैनापुर के प्रधान अशोक वर्मा, सुजानपुर के प्रधानप्रतिनिधि विकास श्रीवास्तव सहित प्रधान गण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें