Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीRecovery complaint in the name of imposition of duty commotion

ड्यूटी लगाने के नाम पर वसूली की शिकायत, हंगामा

ड्यूटी लगाने में मनमानी और वसूली का आरोप लगाते हुए पीआरडी जवानों ने सोमवार को विकास भवन में हंगामा किया। सीडीओ के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। सीडीओ ने मामले की जांच कराने का निर्देश दिया है। पीआरडी...

Dinesh Rathour लखीमपुर-खीरी। हिन्दुस्तान संवाद, लखीमपुर खीरीMon, 3 Feb 2020 05:55 PM
share Share

ड्यूटी लगाने में मनमानी और वसूली का आरोप लगाते हुए पीआरडी जवानों ने सोमवार को विकास भवन में हंगामा किया। सीडीओ के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। सीडीओ ने मामले की जांच कराने का निर्देश दिया है। पीआरडी जवान शिवसागर लाल तिवारी, सोहनलाल, हल्का सरदार ताज खां, दिनेश सिंह, सदरूद्दीन, सज्जाद अली, कौशल किशोर पांडे, रमेश कुमार, रामदास, गुड्डी देवी, सचिंद्र कुमार, मुंशीराम आदि ने सोमवार को सीडीओ कार्यालय पहुंचकर ड्यूटी लगाने में कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों पर मनमानी का आरोप लगाया। जवानों का यह भी कहना है उनकी ड्यूटी लगाने के नाम पर वसूली की जाती है। हर महीने की एक से पांच तारीख तक यह खेल किया जाता है। जो जवान पैसा नहीं दे पाते हैं उनकी ड्यूटी नहीं लगती है। सीडीओ इस मामले की जांच का निर्देश दिया है। इससे पहले भी कई बार जवान हंगामा कर चुके हैं।

कैमरे के सामने दो पैसा डर नहीं!

जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी के विकास भवन स्थित तीसरी मंजिल कार्यालय के बाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कई पीआरडी जवान आपस में ड्यूटी के नाम पर पैसों के लेनदेन के बात कर रहे हैं। इसी में शामिल एक बीसी यहां तक कहता है कि कैमरा लगा है तो क्या हुआ वह कैमरे के सामने भी पैसा ले सकता है। इस बारे में पूछने पर जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रबोध कुमार ने बताया कि या वीडियो उनको भी मिला है। काफी लंबा वीडियो है। वह खुद इस मामले की जांच कराएंगे कि कौन लोग हैं जो पैसों के लेन-देन की बात कर रहे हैं।

बोले युवा कल्याण अधिकारी

पीआरडी जवानों की ड्यूटी के नाम पर वसूली की शिकायतें पूरी तरह फर्जी हैं। रोटेशन के हिसाब से ड्यूटी लगाई जाती है। इसकी व्यवस्था पिछले कई महीनों से चल रही है। अगर कोई जवान ड्यूटी नहीं करता है उसकी जगह दूसरे जवानों की ड्यूटी लगाने के लिए ब्लॉक कमांडरों से ही सूची ली जाती है। कुछ जवान ठीक से ड्यूटी नहीं करते उनकी शिकायत आने पर जब सुधार को कहा जाता तो इस तरह के आरोप लगाते हैं।
प्रबोध कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें