देवीपुरवा गांव के पास तक पहुंची घाघरा नदी, संकट में ग्रामीण
Lakhimpur-khiri News - घाघरा नदी का कटान तेजी से बढ़ रहा है, जिससे देवीपुरवा और माथुरपुर गांवों की आबादी खतरे में है। नदी ने पिछले महीने में 500 हेक्टेयर भूमि को निगल लिया है। लोग चिंतित हैं और कटान रोकने के लिए कोई ठोस कदम...
घाघरा नदी का कटान तेजी से चल रहा है। बाढ़ खंड माथुरपुर गांव की आबादी को बचाने के लिए कटान रोधक काम करा रहा है वहीं नदी देवीपुरवा गांव के पास तक कटान करते पहुंच गई है। गांव की दूरी महज पचास मीटर बची है। नदी का कटान देख माथुरपुर गांव के लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि कटान रोकने के लिए यहां कोई काम नहीं किया जा रहा है। घाघरा नदी करीब पांच सौ हेक्टेयर भूमि में लगी फसलों को तेजी के साथ निगलते हुए ग्राम पंचायत सुजानपुर के मजरा देवी पुरवा के पास तक पहुंच गई है। यहां नदी और गांव की दूरी करीब पांच सौ मीटर बची है। देवीपुरवा गांव के लोगों में बेचैनी बढ़ गई है। घाघरा नदी दक्षिण दिशा में जिस तरह तेजी के साथ कटान करते हुए बढ़ रही है और शासन प्रशासन के साथ-साथ बाढ़ महकमे के जिम्मेदार अनदेखी कर रहे हैं उससे देवीपुरवा, बोकरिहा, तेलियार, सुजानपुर, माथुरपुर, सहजदिया, लालापुर, मोटे बाबा, रामनगर बगहा, परौरी, अग्घरा व गुलरिहा आदि आदि गांवों के लोग भूमिहीन हो रहे हैं। देवीपुरवा के कौशल राज, बीरबल, रामू भार्गव, लालता प्रसाद, लल्लन महतिया, विदेश कुमार, रमेश कुमार आदि ने बताया कि घाघरा नदी पिछले एक माह के अंदर करीब पांच सौ हेक्टेयर भूमि को निगलकर आबादी के करीब आ गई है। यदि समय रहते कटान रोधक काम शुरू नहीं कराया गया तो जल्द ही गांव की आबादी घाघरा नदी में समा जाएगी। बाढ़ खण्ड के अधिशासी अभियंता अजय कुमार ने बताया माथुरपुर की तरह देवीपुरवा में भी काम कराया जाएगा। हर हाल में गांव काटने नही देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।