श्री राम विवाह का प्रसंग सुनकर भाव विभोर हुए श्रोता
भूतनाथ कालोनी में चल रही रामकथा में कथावाचक पप्पू त्रिवेदी ने राम विवाह का प्रसंग सुनाया। उन्होंने बताया कि जनकपुर में सीता स्वयंवर के दौरान राम ने शिव जी के धनुष को उठाकर विवाह किया। इस दौरान देवताओं...
शहर की भूतनाथ कालोनी में चल रही रामकथा में कथावाचक पप्पू त्रिवेदी ने राम विवाह का प्रसंग सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। कथा वाचक ने राम के चरित्र सुंदर पावन बताते हुए बताया कि जनकपुर में सीता स्वयंवर का आयोजन हुआ,जिसमें देश विदेश के बड़े बड़े राजा पहुंचे। जहां शिव जी के धनुष को उठाने वाले के साथ माता सीता का स्वयंवर होना था, लेकिन कोई भी धनुष को हिला तक न सका। जिसके बाद गुरु विश्वामित्र से आज्ञा पाकर श्रीराम ने धनुष को उठाकर उसे भंगकर दिया। उसके बाद श्री राम और सीता का विवाह हुआ और देवताओं ने आसमान से पुष्प वर्षा की। धनुष टूटने की आवाज सुनकर परशुराम आ गए, जहां उनके क्रोध से सभी राजा डऱ गए, तब परशुराम और लक्ष्मण का संवाद हुआ। इस मौके पर आयोजकों में पंकज मिश्रा, नरेंद्र यादव, तेजपाल, दीपक सोनी, राजकुमार, प्रजापति, अंकित वर्मा, रामनिवास यादव, नन्हे,सर्वेश कुमार प्रजापति, प्रेमकुमार यादव, सहित तमाम भक्त गण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।