रेलवे ने बिजली लाइन में दौड़ा करंट, रेल लाइन पर घूमना खतरनाक
सीतापुर से मैलानी के बीच विद्युतीकरण का काम काफी तेज चल रहा है। इसके साथ ही लोगों को अब रेलवे लाइन पर जाने से बचना होगा। अधूरी लाइन में भी शाम से करंट सप्लाई शुरू हो जा रही है। इससे जान को खतरा भी हो...
सीतापुर से मैलानी के बीच विद्युतीकरण का काम काफी तेज चल रहा है। इसके साथ ही लोगों को अब रेलवे लाइन पर जाने से बचना होगा। अधूरी लाइन में भी शाम से करंट सप्लाई शुरू हो जा रही है। इससे जान को खतरा भी हो सकता है।
लखनऊ से सीतापुर के बीच विद्युत ट्रेन चलनी शुरू होने के बाद सीतापुर से गोला तक इसको जल्द शुरू करने के लिए काफी तेज काम किया जा रहा है। सीतापुर से खीरी टाउन तक बिजली सप्लाई को लेकर लाइन भी डाल दी गई है। इस लाइन पर शाम पांच बजे के बाद काम समाप्त होते ही तारों में सप्लाई की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने बताया कि दिन का काम पूरा होने के बाद हाई वोल्टेज विद्युत संचालित कर दिया जाता है। इससे अपराध पर नियंत्रण रखा जा सके। इस करंट से कोई आहत न हो इसके लिए ग्रामीणों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। लोगों को रेलवे की विद्युत लाइन के पास नहीं जाना चाहिए। इससे करंट लग सकता है। साथ ही जान का भी जोखिम है।
दो मीटर की दूरी होना बहुत जरूरी
इस विद्युत लाइन में 25000 वोल्ट प्रवाहित होता है। इसके चलते इस लाइन से दो मीटर की दूरी बेहद जरूरी होती है। दो मीटर से कम दूरी होने और धातु का संपर्क होने से हादसा होने की संभावना रहती है।
नवंबर में होगाबिजली रेल लाइन का सीआरएस
लखीमपुर-खीरी। हिन्दुस्तान संवाद भले ही जिले में अभी ब्राडगेज की डीजल गाड़ी से सफर की स्थिति बेहतर न हुई हो। इसके बाद भी रेलवे रेल प्रखंड पर बिजली की ट्रेन चलाने की तैयारी में जुट गया है। विद्युतीकरण के चल रहे तेज काम को अक्टूबर तक पूरा करने को कहा गया है। साथ ही नवंबर में बिजली से चलने वाली ट्रेन का सीआरएस कराने का समय निर्धारित किया जा रहा है। शुक्रवार को रेल विकरास निगम लिमिटेड के प्रमुख परियोजना निदेशक दिल्ली दिनेश चंद पांडे और मुख्य परियोजना अधिकारी संजीव सहगल ने चल रहे विद्युतीकरण के काम का निरीक्षण किया। ये लोग शुक्रवार को डालीगंज से टावर वैगन पर सवार होकर फरधान तक रेल लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान रेल विकरास निगम लिमिटेड के प्रमुख परियोजना निदेशक दिल्ली दिनेश चंद पांडे ने कार्यदाई संस्था कल्पतरू पॉवर ट्रांसमिशन लिमिटेड के उपाध्यक्ष इंद्रजीत को अक्टूबर तक काम पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही इस रेल प्रखंड का नवंबर में सीआरएस ट्रायल कराने की बात भी कही है। इस मौके पर अनूप कुमार प्रोजेक्ट मैनेजर, योगेश मिश्र, जगन्नाथ मिश्र, सुभाष त्रिपाठी, श्रीनिवास जैन, अभयकांत झा, अरुण सेन, डीके सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।