शराब के नशे में भिड़े रेल कर्मी, जमकर हंगामा

मैलानी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बिजली विभाग में कार्यरत दो कर्मचारी शराब के नशे में आपस में भिड़ गए। मामला गाली गलौज से शुरू होते होते मारपीट तक पहुंच...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 28 March 2021 11:40 PM
share Share

मैलानी खीरी।

मैलानी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बिजली विभाग में कार्यरत दो कर्मचारी शराब के नशे में आपस में भिड़ गए। मामला गाली गलौज से शुरू होते होते मारपीट तक पहुंच गया। मामला थाने पहुंचने पर शांत हुआ।

मैलानी जंक्शन स्टेशन के बिजली विभाग के लोको फोरमैन ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उनके विभाग में कार्यरत कर्मचारी का ट्रांसफर तिकोनिया रेलवे स्टेशन हो जाने के कारण वह दुश्मनी मानता है। इस कारण आए दिन उन्हें मारने पीटने और देख लेने की धमकी देता रहता है। वहीं दो अन्य रेल कर्मचारियों ने भी एक दूसरे के विरुद्ध थाने में मारपीट करने की तहरीर दी। मारपीट की खबर मिलते ही काफी संख्या में रेल कर्मचारी एवं बाजार के लोग थाने पहुंच गए लोगों द्वारा दोनों पक्षो को समझा-बुझाकरआपस सुलहनामा करा दिया गया। वही रेलकर्मी की पत्नी ने आरोप लगाया कि होली के मौके पर रेल कर्मचारी मुकेश एवं अन्य कर्मचारियों ने उनके पति को शराब पिलाकर उनके साथ मारपीट की और लोगों ने दबाव डालकर सुलहनामा करा दिया है। लोको फोरमैन जगजीवन लाल गुप्ता ने बताया कि नशे में धुत होने के बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। बात बढ़ने पर दोनों आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट होने लगी। साथी रेल कर्मचारियों ने नशे में धुत कर्मचारी को थाने पहुंचाया। उप निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि रेल कर्मचारियों के आपस में हुए विवाद में दोनों पक्षों ने कस्बे के संभ्रांत लोगों की मौजूदगी में सुलहनामा कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें