टॉकीज वाली क्रासिंग पर बनेगा रेलवे का ओवरब्रिज

रेलवे शहर में गोला रोड पर बनी रेलवे क्रासिंग पर जाम की समस्या को लेकर नया हल निकालने जा रहा है। इसके लिए इस रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण कराया...

हिन्दुस्तान टीम लखीमपुरखीरीFri, 10 Aug 2018 11:42 PM
share Share

रेलवे शहर में गोला रोड पर बनी रेलवे क्रासिंग पर जाम की समस्या को लेकर नया हल निकालने जा रहा है। इसके लिए इस रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही शहर की राजापुर रेलवे क्रासिंग पर दूसरी तरफ बनी सड़क पर दूसरा फाटक लगाया जाएगा। ओवरब्रिज निर्माण को लेकर रेलवे परामर्शदात्री कमेटी की बैठक में प्रस्ताव रखा गया है। मीटरगेज की ट्रेनों की वजह से लगने वाली जाम की समस्या से शहर के लोग परेशान थे। अब तो बड़ी लाइन बनने जा रही है। ऐसे में जब लम्बे रूट की ट्रेनें कृष्णा टाकिज वाली क्रॉसिंग से गुजरेंगी तो क्या हाल होगा। इस मामले को लेकर लखनऊ में हुई रेलवे परामर्शदात्री समिति की बैठक में प्रस्ताव रखा गया। रेलवे के वाणिज्य निदेशक के सामने यह प्रस्ताव हुआ है।

प्रस्ताव में कृष्णा टाकिज की क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनाने को लेकर चचा हुई। इसी तरह से शहर में राजापुर में बनी रेलवे क्रासिंग पर एक ही तरफ सड़क पर लगे फाटक से दोनों तरफ से आने जानें वाले वाले वाहनों को गुजरना पड़ रहा है। इससे इस तरफ भी जाम की समस्या से लोग परेशान होते है। इसके लिए दूसरी तरफ से बनी सड़क पर भी रेलवे दूसरा फाटक लगाने जा रहा है। इसके बाद आने और जानें वाले वाहनों की अलग अलग सड़क हो जाने से जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी। बाक्सइन क्रासिंगों पर ओवरब्रिज की तैयारी- लखनऊ में रेलवे की परामर्शदाता कमेटी की बैठक डीआरएम आफिस में हुई। इसमें गोला जंगल रेलवे क्रासिंग, फरधान रेलवे क्रासिंग पर भी ओव ब्रिज बनाने को लेकर प्रस्ताव रखे गए। बैठक में खीरी से परामर्शदात्री कमेटी के सदस्य उमेश कुमार मिश्र ने जिले में ब्राडगेज की लाइन बनने के साथ बने अंडरपास से लोगों को हो रही दिक्कतों को लेकर जानकारी रखी। साथ ही इस समस्या से निजात दिलाने का प्रस्ताव रखा। उनका कहना है कि महज 12 फिट के बने इन अंडर पासों से बड़े वाहन निकल पाने में दिक्कत होगी। इसके समाधान का जल्द विकल्प तैयार कराया जाएगा।

अक्टूबर में ऐशबाग से सीतापुर चलेगी ट्रेन

लखनऊ में हुई बैठक में रेलवे महकमे ने ब्राडगेज के काम को लेकर बंद रेलवे लाइन पर जल्द ट्रेने संचालित होने की बात कही है। इसमें पहले चरण में ऐशबाग से सीतापुर के बीच अक्टूबर में ब्राडगेज की ट्रेन संचालित करना बताया गया है। इसके बाद वर्ष 2019 में मार्च माह में ऐशबाग से मैलानी तक ट्रेन संचालित करने को लेकर तैयारी की जा रही है। बाक्सऐशबाग से पीलीभीत तक 12 क्रासिंगों पर ओवरब्रिज का प्रस्ताव है। अभी इन पर काम शुरू नहीं हुआ है। ट्रेन चलने के साथ ही ओवरब्रिज निर्माण का काम शुरू हो जाएगा।आलोक श्रीवास्तव, पीआरओ पूर्वोत्तर रेलवेफैक्ट फाइल2012 में ब्राडगेज को मिली मंजूरी85 किलोमटर की रेल लाइन का काम लगभग पूरा है106 किलोमीटर रेललाइन के लिए अक्तूबर 2015 में लिया गया था मेगा ब्लाक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें