कई जान लेने वाले ढखेरवा के रपटा पुल पर बनेगी रेलिंग
Lakhimpur-khiri News - ढखेरवा खालसा गांव के रपटा पुल पर रेलिंग बनाने का निर्णय लिया गया है। पिछले कुछ वर्षों में पुल से गिरने की घटनाओं में कई लोगों की जानें गई हैं। ग्रामीणों की लगातार मांग के बाद, डीएम ने नहर विभाग को...

ढखेरवा खालसा गांव के रपटा पुल के दोनों तरफ रेलिंग बनाई जाएगी। रेलिंग न होने से पिछले कुछ वर्षों में हुए हादसों में कई जानें जाने के बाद यह फैसला लिया गया है। पिछले कुछ सालों में ढखेरवा खालसा गांव में सरजू नदी पर बने रपटा पुल से पानी में गिरने से पांच-छह लोगों की मौतें हो चुकी हैं। इसी वजह से ग्रामीण लगातार इसके दोनों सिरों पर रेलिंग बनाने की मांग कर रहे थे। दो साल पहले कांवड़ में जल भरने से पहले नहाते हुए दो सगे भाइयों की मौत के बाद भाजपा नेता राज राजेश्वर सिंह ने डीएम से मिलकर रेलिंग बनाने की मांग की थी।
डीएम के निर्देश पर नहर विभाग के जेई ने शनिवार को रपटा पुल का मुआयना करके जल्द काम शुरू करने की बात कही। गांववालों ने इस पर खुशी जताई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।