यात्रीगण ध्यान दें, 14 दिन और बंद रहेंगी मैलानी-नानपारा रूट की ट्रेनें
खीरी जिले की मीटरगेज रेलखंड पर बाढ़ के कारण रेल सेवा 14 दिनों तक बंद रहेगी। मैलानी, पलिया और भीरा सहित जिले के लोगों को बहराइच जिले जाने में आ सकती है मुश्किल।
लखीमपुर। खीरी जिले की इकलौती बची मीटरगेज का मैलानी-नानपारा रूट अभी 14 दिन और बंद रहेगा। मैलानी-नानपारा रेलखंड पर बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त हुई रेल लाइन के चलते जुलाई भर ट्रेन बंद रहने के बाद इस रूट पर 20 अगस्त तक यातायात बंद रहेगा। इसके चलते मैलानी, पलिया और भीरा सहित जिले के लोगों का ट्रेन से पड़ोसी जिले बहराइच पहुंचना नहीं हो सकेगा। शारदा नदी में आई बाढ़ ने मैलानी-नानपारा रेलखंड पर ट्रैक को क्षतिग्रस्त कर दिया था। छह जुलाई को पलिया के अतरिया के पास रेल ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया था। भीरा-पलिया के बीच बाढ़ के पानी ने करीब 100 मीटर रेल ट्रैक को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इससे मैलानी-नानपारा रेलखंड पर संचालित ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। रेलवे ने मैलानी-नानपारा रेल प्रंखड पर संचालित हो रही सभी छह पैसेंजर ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया है। रेल ट्रैक सही होने के बाद ही ट्रेनों का संचालन बहाल किया जाएगा। बहरहाल इस ट्रैक के अगस्त के अंत तक सही हो जाने की उम्मीद है। इसके चलते रेलवे ने और 14 दिन तक रेल संचालन बंद रखने का ऐलान किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।