प्रधानी के बाद निकल रही रंजिश, चल रहे लाठी डंडे

प्रधानी चुनाव संपन्न होते ही विरोधियों के बदला लेना शुरू कर दिया है। पहली घटना गांव‌ मियांपुर कालोनी की है। जहां आरोप है कि विजयी प्रधान पक्ष के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 5 May 2021 03:07 AM
share Share

मोहम्मदी-खीरी। प्रधानी चुनाव संपन्न होते ही विरोधियों के बदला लेना शुरू कर दिया है। पहली घटना गांव‌ मियांपुर कालोनी की है। जहां आरोप है कि विजयी प्रधान पक्ष के लोगों ने विपक्षियों को लाठी डंड़ों से मार पीट कर जख्मी कर दिया।

पुलिस ने जगदीश सरकार की रिपोर्ट पर गांव के मेघनाथ विश्वास, किशोर सरकार व विष्णु रप्तन के खिलाफ मार पीट करने धारदार हथियार से जख्मी करने अ‌ादि में मामला दर्ज कर लिया है। उधर दूसरी घटना अमीरनगर कस्बे में हुई। जहां आरोप है कि पराजित प्रधान प्रत्याशी के लोगों ने गांव के आधा दर्जन लोगों के घरों में घुस कर मार पीट कर जख्मी कर दिया। इस ‌हमले में जख्मी अमीरनगर के कल्लू पुत्र परागू गौतम, मोबीन पुत्र स्माइल, मुख्तयार खां पुत्र इश्तियाक, मकबूल पुत्र हसनू, अमीन पुत्र मकबूल, इसरत जहां पत्नी आमीन, कमरुन पत्नी अकरुद्दीन, इरफान पुत्र कल्लू आदि जख्मी हुए। पीड़ितों का ‌कहना है कि अमीरनगर पुलिस चौकी से दो सौ मीटर दूरी पर गांव में पराजित पत्याशी के लोग गुंड़ागर्दी और नंगा नाच कर रहे थे। लेकिन पुलिस मौके पर बहुत देर में पहुंची। बहरहाल पीड़ितों ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। समाचार लिखे जाने तक न उनकी रिपोर्ट दर्ज हुई न उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें