फोरलेन में अतिक्रमणकारी चिन्हित, जारी की गई नोटिस
Lakhimpur-khiri News - शहर के डानबास्को नहर पुलिया से राजापुर चौराहे तक फोरलेन स्वीकृत होने के बाद पीडब्ल्यूडी ने काम तेज कर दिया है। अतिक्रमण चिन्हित कर नोटिस जारी किए गए हैं। यह रोड छह करोड़ से बनाई जाएगी, जिससे शहर की...
शहर के डानबास्को नहर पुलिया से राजापुर चौराहे तक फोरलेन स्वीकृत होने के बाद पीडब्ल्यूडी ने अब कवायद तेज कर दी है। रोड चौड़ीकरण में आने वाला अतिक्रमण चिन्हित कर लिया गया है। निशानदेही के साथ ही अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी की गई है। यह रोड छह करोड़ से फोरलेन बनाई जाएगी। सीडीओ अभिषेक कुमार की पहल पर शहर के इंट्री प्वाइंट को फोरलेन से जोड़ने को पीडब्ल्यूडी ने स्टीमेट तैयार किया। शासन ने इसको स्वीकृति दे दी है। राजापुर चौराहा से डानबास्को नहर पुलिया तक फोरलेन स्वीकृत होने के बाद पीडब्ल्यूडी ने टेंडर प्रक्रिया शुरू की। इस बीच इस रोड पर पड़ने वाले अतिक्रमण को चिन्हित किया गया। अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है। इस रोड पर पक्का अतिक्रमण कम ही है ज्यादातर अस्थाई अतिक्रमण है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी बताते हैं कि रोड निर्माण शुरू होते ही अस्थाई अतिक्रमण हटवा दिया जाएगा। पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड एक के एई शैलेन्द्र का कहना है कि करीब 15 अतिक्रमणकारी ऐसे हैं जिनका पक्का निर्माण है। निशान लगाने के साथ इनको नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है। शहर में आने वाली इस सबसे महत्वपूर्ण रोड फोरलेन हो जाने से शहर की खूबसूरती बढ़ेगी। साथ ही राजापुर चौराहा से मंडी के सामने लगने वाले जाम से भी निजात मिल सकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।