Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsPunjab Trader Cheats Rice Miller Out of 26 Lakh Rupees in Lakhimpur

पंजाब के कारोबारी ने राइस मिलर से ठगे 26 लाख

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर के एक राइस मिलर से पंजाब के व्यापारी ने 26 लाख रुपए लिए, जो चावल की बिक्री के लिए थे। आरोपी ने चावल भेजे लेकिन पैसे नहीं लौटाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। राइस मिलर ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 10 March 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
पंजाब के कारोबारी ने राइस मिलर से ठगे 26 लाख

लखीमपुर। शहर के एक राइस मिलर से पंजाब के व्यापारी ने 26 लख रुपए तक लिए। यह पैसा चावल ब्रिकी का बताया जा रहा है। आरोपी है कि पंजाब के एक व्यापारी ने राइस मिलर से 26 लाख रुपए के चावल खरीदे। उसने ट्रक में लोड करके चावल भेज दिए। अब वह पैसे नहीं दे रहा है। पुलिस ने केस दर्ज किया है। शहर के राजापुर स्थित बाबा हरजीमल इंडस्ट्रीज के पार्टनर मनोज मित्तल ने बताया कि वह धान की कुटाई कर चावल बेंचते हैं। इसी दौरान कारोबार के सिलसिले में बाला जी ट्रेडिंग कंपनी समाना थाना समाना पटियाला पंजाब के स्वामी नवीन बब्बर उर्फ गामा से उनकी डील हुई। कई बार चावल ले जाकर भुगतान भी किया। इससे उन पर विश्वास बढ़ता गया। आरोप है कि 03 अगस्त 2024 से 03 अक्टूबर 2024 तक आरोपी नवीन बब्बर ने उनकी मिल से 90,19,818 रुपये का चावल खरीदा और जिसका भुगतान शीघ्र करने का वादा किया। कई बार मांगने पर 64 लाख रुपये का भुगतान किया। वहीं 26,19,818 रुपये आज तक नहीं लौटाए। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। शहर कोतवाल हेमंत राय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। छानबीन की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।