Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsPulse Polio Campaign Launched in Lakhimpur Kheri for Children Under 5

पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर खीरी में रविवार से पांच वर्ष तक के बच्चों के लिए पल्स पोलियो अभियान शुरू किया गया। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने अभियान का शुभारंभ किया और नवजात शिशुओं को पोलियो ड्राप पिलाए। यह अभियान 8 से 13...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 8 Dec 2024 04:53 PM
share Share
Follow Us on

खीरी में पांच वर्ष तक की उम्र के बच्चों को पोलियो से बचाने के लिए रविवार से पल्स पोलियो अभियान शुरू किया गया। एक हफ्ते तक चलने वाले इस अभियान का शुभारंभ डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने जिला महिला चिकित्सालय से किया। उन्‍होंने अवसर पर उन्होंने फीता काटकर अभियान की शुरुआत की और नवजात शिशु अंश, अर्श समेत पांच शिशुओं को पोलियो ड्राप भी पिलाया। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के तहत लखीमपुर खीरी जिले के लगभग 739082 बच्चों को 0 से 5 साल की आयु के बीच पल्स पोलियो की खुराक दी जाएगी। इस अभियान का उद्देश्य बच्चों को पोलियो जैसी गंभीर बीमारियों से बचाना है। अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारी दी गई है, ताकि वे घर-घर जाकर बच्चों को खुराक पिला सकें और अभियान को सफल बना सकें। उन्होंने बताया कि इस अभियान को 8 दिसंबर से 13 दिसंबर तक चलाया जाएगा और इसका लक्ष्य जिले के सभी बच्चों तक पहुंच कर उन्हें पल्स पोलियो से जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम के दौरान एसीएमओ डॉ अनिल गुप्ता, डिप्टी सीएमओ डॉ लालजी पासी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार, एसएमओ विकास सिंह, यूनिसेफ से मुकेश चौहान, डीपीएम अनिल यादव सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें