Public Protest Against Terrorism in Pahalgam and Maglaganj Demands Action Against Pakistan आतंकी हमले के विरोध में संगठनों ने निकाला मार्च, दी श्रद्धांजलि, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsPublic Protest Against Terrorism in Pahalgam and Maglaganj Demands Action Against Pakistan

आतंकी हमले के विरोध में संगठनों ने निकाला मार्च, दी श्रद्धांजलि

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर के पहलगाम में हालिया आतंकी हमले के खिलाफ मुस्लिम संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा। वहीं, मैगलगंज में बच्चों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 29 April 2025 03:49 AM
share Share
Follow Us on
आतंकी हमले के विरोध में संगठनों ने निकाला मार्च, दी श्रद्धांजलि

लखीमपुर। पहलगाम में हाल ही में हुई आतंकी घटना के खिलाफ लोगों में गुस्सा है। सोमवार को मुस्लिम संगठनों के लोग विलोबी मेमोरियल हॉल में एकत्र हुए और घटना की कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तान तथा आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद लोगों ने मार्च निकाला, जो कलेक्ट्रेट तक पहुंचा। कलेक्ट्रेट परिसर में लोगों ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों और उन्हें पनाह देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इसके अलावा, प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान पर सीधा हमला कर आतंकवादियों के ठिकानों को ध्वस्त करने और ऐसा निर्णायक ऑपरेशन चलाने की मांग की। जिससे भविष्य में पाकिस्तान इस तरह की कायराना हरकत करने का दुस्साहस न कर सके। इस मौके पर सुन्नी तंजीम आइम्म-ए-मसाजिद, ऑल इंडिया मोमिन अंसार सभा, सामाजिक एकता फाउंडेशन, पंचपीर फाउंडेशन, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड आफ इंडिया, अंजुमन गुलामाने सरकारे दो आलम जुलूसे मोहम्मदी कमेटी समेत शहर की तमाम मस्जिदों के इमाम और अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे। प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, लेकिन लोगों में गहरा आक्रोश साफ दिखाई दिया। वक्ताओं ने कहा कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है, इसकी न तो कोई जाति होती है न मजहब। सरकार को इससे सख्ती से निपटना होगा।

मैगलगंज में बच्चों ने निकाली रैली

मैगलगंज। बाबे के पब्लिक स्कूल के बच्चों ने एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर नगर के प्रमुख मार्गों पर रैली निकालते हुए आतंकियों को शीघ्र गिरफ्तार कर फांसी दिए जाने की मांग की। सुबह मैगलगंज मंडी समिति से शुरू हुई रैली ने पूरे मैगलगंज कस्बे का भ्रमण किया। मार्च के दौरान छात्रों ने आम नागरिकों से भी आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की अपील की। रैली के समापन पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ बच्चों में भी जागरुकता जरूरी है, ताकि आने वाली पीढ़ी एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण भारत का निर्माण कर सके। उन्होंने कहा कि देश को एकजुट होकर आतंकवाद का खात्मा करना होगा। रैली के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंस्पेक्टर मैगलगंज रमेश चंद्र पांडेय पुलिस बल के साथ पूरी मुस्तैदी से मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने भी बच्चों के इस जागरुकता अभियान की सराहना करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ समाज के हर वर्ग को अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।