अप स्ट्रीम के गांवों को छोड़े जाने से लोगों में गुस्सा
Lakhimpur-khiri News - शारदा नदी की बाढ़ रोकने के लिए किए जा रहे सर्वे में अप स्ट्रीम गांवों को छोड़ने से लोग नाराज हैं। अधिशासी अभियंता का कहना है कि माडल स्टडी चल रही है। सर्वेक्षण का कार्य खड़कवासला पुणे की टीम कर रही...
शारदा नदी की डिसिल्टिंग कराने व तटबंध बनाकर नदी की बाढ़ रोकने के लिए किए जा रहे सर्वे में अप स्ट्रीम के गांवों को छोड़ दिए जाने से लोगों में नाराजगी है। सर्वे के नोडल अधिकारी अधिशासी अभियंता सर्वेक्षण बाढ़ खंड शारदानगर का कहना है कि माडल स्टडी किया जा रहा है। जब रिपोर्ट बनेगी तो उसमें सारे तथ्यों को शामिल किया जाएगा। पलिया में शारदा नदी के किनारे तटबंध निर्माण एवं सिल्ट निकालने के लिए सर्वेक्षण का काम चल रहा है। सर्वेक्षण का काम निदेशक केंद्रीय निर्माण योजना रिसर्च तथा सर्वे (सीडब्ल्यूपीआरएस) खड़कवासला पुणे महाराष्ट्र के नेतृत्व में एक टीम कर रही है। टीम के अधिकारी रघुराम ने बुधवार व गुरुवार को पलिया से राणाप्रताप नगर व नहरोसा का स्थलीय निरीक्षण किया, लेकिन इससे अप स्ट्रीम के गांवों को छोड़ दिया गया। अप स्ट्रीम के गांवों का स्थलीय निरीक्षण न किए जाने से नेपाल से आने वाले अनकाउंटेड पानी का आंकलन नहीं सकेगा। हजारा, टाटरगंज, शास्त्रीनगर, अशोकनगर, बिनोवा नगर, नेहरु नगर के लोगों में इस बात को लेकर नाराजगी है। अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड शारदानगर अजय कुमार ने बताया कि अभी माडल स्टडी किया जा रहा है। स्टडी के बाद जो रिपोर्ट तैयार की जाएगी उसमें योजना की डिटेल होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।