Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsProject Alankaar Site Inspection of Educational Institutions in Mitauli and Aurangabad

जिला स्तरीय टास्क फोर्स टीम ने स्कूलों का किया निरीक्षण

Lakhimpur-khiri News - प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत राजा लोने सिंह इंटर कॉलेज मितौली और जिला पंचायत इंटर कॉलेज औरंगाबाद का स्थलीय निरीक्षण किया गया। डीएम ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स टीम का गठन किया। प्रधानाचार्य अनंत प्रकाश...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 18 Oct 2024 05:22 PM
share Share
Follow Us on

प्रोजेक्ट अलंकार के तहत राजा लोने सिंह इंटर कॉलेज मितौली और जिला पंचायत इंटर कॉलेज औरंगाबाद का स्थलीय निरीक्षण किया गया। प्रोजेक्ट अलंकार के तहत अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों द्वारा पुनर्निर्माण, निर्माण, मरम्मत योजना के तहत प्रस्तावित नव निर्माण का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इसके लिए डीएम ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स टीम का गठन किया है। टीम के सदस्य कृषक समाज इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनंत प्रकाश सरोज मौके पर जाकर निरीक्षण किया। अनंत प्रकाश सरोज ने बताया कि राजा लोने सिंह इंटर कॉलेज मितौली द्वारा एक बहुउद्देशीय हाल के नवनिर्माण और जिला पंचायत इंटर कॉलेज औरंगाबाद द्वारा छह शिक्षण कक्षों तथा दो हाल के निर्माण के लिए प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत आवेदन किया है। समिति द्वारा इसकी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी जाएगी। स्थलीय निरीक्षण के दौरान राजा लोने सिंह इंटर कॉलेज मितौली के प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश और जिला पंचायत इंटर कॉलेज औरंगाबाद के उपप्रधानाचार्य आनंद कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें