Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीPrincipal Suspended for Misconduct at Khichinpurwa Primary School Investigation Launched

नकहा ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल की इंचार्ज प्रधानाध्यापक सस्पेंड

नकहा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय खिंचिनपुरवा की इंचार्ज प्रधानाध्यापक कल्पना वर्मा को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। उन पर उपस्थिति पंजिका में छेड़छाड़, किताबें वितरित न करने और विभागीय आदेशों का पालन न...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 18 Sep 2024 08:00 PM
share Share

नकहा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय खिंचिनपुरवा की इंचार्ज प्रधानाध्यापक को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई डीसी एमआईएस के निरीक्षण आख्या पर हुई है। शिक्षिका पर अध्यापक उपस्थिति पंजिका से छेड़छाड़, सभी बच्चों को पाठ्य पुस्तकें वितरित न करने, विभागीय आदेशों निर्देशों का पालन न करने। बच्चों के लिए इस सत्र में आई खेल सामग्री स्कूल में नहीं मिली जबकि बिल लगे मिले। बीएसए ने शिक्षिका को निलंबित करते हुए बीईओ बांकेगंज को पूरी जांच सौंपी है। बीएसए प्रवीण तिवारी ने बताया कि 13 सितम्बर को जिला समन्वयक एमआईएस ने प्राथमिक स्कूल खिंचिनपुरवा नकहा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय इंचार्ज प्रधनाध्यापक कल्पना वर्मा, सहायक शिक्षिका उमा त्रिपाठी और शिक्षामित्र सादिक अली उपस्थित मिले। 145 नामांकित बच्चों में से 73 बच्चे उपस्थित मिले। स्कूल का भौतिक व शैक्षिक परिवेश काफी खराब मिला। इस सत्र में खेल सामग्री के लिए दी गई धनराशि का बिल तो पंजिका में लगा मिला लेकिन खेल सामग्री स्कूल में नहीं मिली। सभी बच्चों को किताबें नहीं बांटी गईं, किताबें स्कूल में रखी मिलीं। अभिलेख देखने पर अध्यापक उपस्थिति पंजिका में छेड़छाड़ मिली। पंजिका में इंचार्ज प्रधानाध्यापक के अवकाश लिखे मिले जबकि मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन अवकाश का कोई डाटा नहीं मिला। पदीय दायित्व पूरे न करने, अभिलेखों से छेड़छाड़ करने, विभागीय अदेशों का पालन न करने, अभिलेखों से छेड़छाड़ करने आदि आरोपों में इंचार्ज प्रधानाध्यापक कल्पना वर्मा को निलंबित कर दिया गया है। विस्तृत जांच बीईओ बांकेगंज को सौंपी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख