Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsPrime Minister s Jan Aushadhi Centers Opened in Nine CHCs of Lakhimpur District

जिले की नौ सीएचसी पर प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र के लाइसेंस जारी

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर जिले की नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्रों के लिए लाइसेंस जारी किए गए हैं। औषधि निरीक्षक बबिता रानी की रिपोर्ट के बाद यह लाइसेंस सहायक आयुक्त औषधि ने जारी किए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 27 April 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
जिले की नौ सीएचसी पर प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र के लाइसेंस जारी

लखीमपुर। जिले की नौ सीएचसी पर प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र खोलने के लिए लाइसेंस जारी कर दिए हैं। औषधि निरीक्षक बबिता रानी के सर्वे रिपोर्ट के बाद सहायक आयुक्त औषधि लखनऊ मंडल ने लाइसेंस जारी किए हैं। अब इन सीएचसी पर भी लोगों को सस्ती दवाएं जनऔषधि केन्द्र के माध्यम से मिल जाएंगी। जिला अस्पताल में पहले से ही जनऔषधि केन्द्र चल रहा है। औषधि निरीक्षक बबिता रानी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निघासन, ओयल, गोलागोकर्णनाथ, मोहम्मदी, बेहजम, मितौली, फूलबेहड़, पलिया और फरधान में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना के अंतर्गत जन औषधि केंद्रों का लाइसेंस जारी हो गया है। यहां जनऔषधि केन्द्र के लिए किए गए आवेदनों की जांच व सर्वे ड्रग इंस्पेक्टर ने दिया। सर्वे रिपोर्ट के बाद सहायक आयुक्त औषधि लखनऊ मंडल ने लाइसेंस जारी कर दिया है। औषधि निरीक्षक ने बताया कि इन सीएचसी पर भी अब लोगों को सस्ती दवाएं मिल जाएंगी। अन्य सीचसी पर भी आवेदकों को लाइसेंस जारी किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें