गोला, बिजुआ और बांकेगंज में मुकम्मल हो रही तैयारी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए 2 मई 2 मई को होने वाली मतगणना के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। एसडीएम ने गोला, बिजुआ और बांकेगंज मतगणना स्थल...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 28 April 2021 03:13 AM
share Share

लखीमपुर खीरी।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए 2 मई 2 मई को होने वाली मतगणना के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। एसडीएम ने गोला, बिजुआ और बांकेगंज मतगणना स्थल का जायजा लिया और अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए हैं।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है मतगणना स्थलों को बेहद अच्छे ढंग से बनाया जा रहा है इस बार गोला में कृषि उत्पादन मंडी समिति में मतगणना कराई जाएगी जहां पर 64 टेबल लगाई जाएगी। एक टेबल पर 5 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस तरह गोला में 320 कर्मचारी मतगणना का काम करेंगे। इसी तरह बिजुआ ब्लॉक में भी 64 टेबल लगाई जाएगी जिस पर भी 320 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। बिजुआ में मतगणना का काम जिला पंचायत इंटर कॉलेज में होगा। इस बार बांकेगंज में भी बंधालाल मितान लाल डिग्री कॉलेज में मतगणना कराई जाएगी। जिसमें 50 टेबिल लगाई जाएगी और 250 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है एसडीएम अखिलेश यादव ने बताया की मतगणना की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी। पूरी तरह पारदर्शिता बरती जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें