छठ महापर्व की तैयारी के लिए श्रमदान जारी
पलिया और संपूर्णानगर में छठ महापर्व की तैयारियों की शुरुआत हो गई है। चीनी मिल छठ स्थल और सिंगाही खुर्द के छठ घाट पर सफाई और सजावट का काम चल रहा है। छठ महापर्व 7 और 8 नवंबर को मनाया जाएगा। समिति के...
पलिया/ संपूर्णानगर। पूर्वांचल के महापर्व छठ को लेकर पलिया शहर स्थित चीनी मिल छठ स्थल सहित सम्पूर्णानगर के सिंगाही खुर्द में छठ घाट पर तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। बता दें कि पलिया स्थित भीरा रोड पर चीनी मिल कालोनी परिसर में पूर्वांचल के महापर्व छठ को लेकर तैयारियां जोरों पर की जा रहीं हैं। वहीं दुधवा मुख्यालय परिसर में ही पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाता है महापर्व को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। उधर सम्पूर्णानगर के सिंगाही खुर्द सुतिया नाले पर बने छठ घाट पर श्री छठ पूजा सेवा समिति के तत्वावधान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। समिति के सेवादारों द्वारा घाट की साफ सफाई दिवाली से दो दिन पूर्व से शुरू कर दी। वहीं दिवाली के दूसरे दिन निर्माणाधीन पुल का शेष कार्य शुरू कर दिया गया।
समिति के पदाधिकारी संजय गुप्ता, विवेक सिंह ने बातया कि इस बार छठ महापर्व 7 नवंबर की शाम और 8 नवंबर की सुबह मनाया जाएगा, जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर घाट की साफ सफाई, वेदियों की मरम्मत, रंगाई पुताई, मुख्य मार्ग से घात तक लाइट और झालरों से घाट को भव्य तरीके से सजाने का कार्य किया जा रहा है। बताया कि समिति के सभी सदस्य छठ तक प्रतिदिन श्रम दान करेंगे। इस दौरान समिति के कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, विवेक सिंह, आलोक सिंह, अविनाश सिंह, राजन यादव, रवि सैनी, संजय आदि दर्जनों सेवादार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।