Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsPregnant Woman Dies Under Suspicious Circumstances Family Accuses In-Laws of Dowry Harassment

गर्भवती की संदिग्ध हालात में मौत, पति समेत चार पर केस

Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ के ग्राम विलियमगंज में गर्भवती गोल्डी की संदिग्ध मौत हो गई। पिता अमृतलाल ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग को लेकर गोल्डी को ससुरालवालों ने प्रताड़ित किया और 18 फरवरी को उसे मारा गया। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 24 Feb 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
गर्भवती की संदिग्ध हालात में मौत, पति समेत चार पर केस

गोला गोकर्णनाथ। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम विलियमगंज में गर्भवती की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस ने पति समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम भरतपुर निवासी अमृतलाल पुत्र मोहनलाल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उन्होंने अपनी बेटी गोल्डी का विवाह जुलाई 2024 में गोला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम विलियम गंज निवासी देवेंद्र कुमार पुत्र सुंदरलाल के साथ किया था। अमृतलाल का कहना है कि दिए गए दहेज से बेटी के ससुराल खुश नहीं थे और दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा। कई बार लोहे की राड से उसे मारा पीटा। उनका कहना है कि उन्होंने शादी में पांच लाख रुपये नगद और 3 लाख का सामान के आलावा एक बाइक भी दी थी। उनका कहना है कि 10 फरवरी को उनकी पुत्री गोल्डी को काफी मारा पीटा गया। सूचना मिलने पर उन्होंने बेटी के ससुरालियों को समझाया भी था। बेटी चार माह की गर्भवती भी थी। उनका आरोप है कि 18 फरवरी की शाम उसके ससुरालियों दामाद देवेंद्र कुमार, सास निर्मला देवी, ननद सीमा देवी और जेठानी कुमकुम ने गोल्डी को काफी बुरी तरह से मारा पीटा मारपीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। मौत को आत्महत्या दर्शाने के लिए उनकी बेटी को शव को लटका दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें