दहेज उत्पीड़न का शिकार गर्भवती महिला की मौत
Lakhimpur-khiri News - ईसानगर थाना क्षेत्र से सिसैया चौराहे पर गर्भवती प्रीती की इलाज के अभाव में मौत हो गई। उसके भाई ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसकी बहन का उत्पीड़न किया और इलाज नहीं कराया। पुलिस ने 3...
खमरिया। ईसानगर थाना क्षेत्र से सिसैया चौराहे पर गर्भवती की इलाज के अभाव में दर्दनाक मौत हो गई। मृतका के भाई ने आरोप लगाया है कि ससुराल वाले बहन का दहेज के लिए उत्पीड़न करते थे। जिन्होंने गर्भावस्था के दौरान उसकी बहन का इलाज नहीं कराया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। श्रावस्ती जिले के इकौना निवासी अवधेश कुमार ने साल भर पहले अपनी बहन प्रीती की शादी ईसानगर थाना क्षेत्र के सिसैया चौराहा निवासी सूरज सोनी पुत्र दयाशंकर के साथ की थी। अवधेश का आरोप है कि विवाह के बाद सूरज उसका भाई आकाश और मां सुनीता दहेज के लिए प्रीती का उत्पीड़न करते थे। अवधेश ने बताया कि प्रीती गर्भ से थी। जिसका उचित इलाज ससुराल वालों ने नहीं कराया। जिससे प्रीती की मौत हो गई। पुलिस ने अवधेश की तहरीर पर सूरज,आकाश और सुनीता के विरुद्ध मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।