सुस्त हो चुके पीआरडी जवान सीखेंगे पुलिसिंग के टिप्स
पीआरडी जवान वर्दी तो पहनते हैं लेकिन उनमें पुलिसिंग जैसी फिटनेस की कमी है। इसका कारण है कि न तो उनकी परेड हो रही है और नहीं कई साल से कोई प्रशिक्षण...
लखीमपुर-खीरी।
पीआरडी जवान वर्दी तो पहनते हैं लेकिन उनमें पुलिसिंग जैसी फिटनेस की कमी है। इसका कारण है कि न तो उनकी परेड हो रही है और नहीं कई साल से कोई प्रशिक्षण दिया गया। इससे धीरे-धीरे सुस्त हो रहे पीआरडी जवानों को अब रिफ्रेशर ट्रेनिंग दी जाएगी। पांच दिवसीय यह ट्रेनिंग पुलिस लाइन में आयोजित की जाएगी। इस प्रशिक्षण में हर ब्लॉक से छह पीआरडी जवानों को लिया गया है। एसपी ने एक इंस्पेक्टर को ट्रेनिंग के लिए नामित किया है। पांच दिवसीय ट्रेनिंग लेने के बाद यह पीआरडी जवान यहां सावधान, विश्राम, नियमित व्यायाम आदि जो सीखेंगे वह ब्लॉकों पर शिविर आयोजित कर अन्य सभी पीआरडी जवानों को प्रशिक्षण देंगे।
जिला युवा कल्याण एवं प्राविधिक विकास दल अधिकारी प्रबोध कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर पीआरडी जवानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसकी शुरुआत सोमवार से हो गई। पांच दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण पुलिस लाइन में दिया जाएगा। प्रशिक्षण एसपी की ओर से नामित किए गए इंस्पेक्टर देंगे। यहां प्रशिक्षण पूरा होने के बाद यह पीआरडी जवान ब्लॉकों पर जाकर अन्य पीआरडी जवानों को प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण के दौरान इनको सावधान, विश्राम, व्यायाम, फिट रहने के टिप्स दिए जाएंगे। पुलिसिंग कैसे होती है इसके बारे में भी बताया जाएगा। जिससे पुलिस के साथ थाना, चौकियों में ड्यूटी कर सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।