पलिया में 11 घंटे से गायब रही लाइट, मचा हाहाकार
पलिया क्षेत्र और ग्रामीण इलाकों में बिजली 11 घंटे से गायब रही, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। पहले सीटी फुंकने की बात कही गई, लेकिन बाद में फाल्ट बताया गया। शाम तक बिजली की आपूर्ति बहाल...
पलिया क्षेत्र समेत ग्रामीण इलाके की बिजली ग्यारह घंटे से गायब रही। जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। पहले बताया गया कि पलिया 132 केवीए की सीटी फुंक जाने के चलते बिजली सप्लाई बाधित है लेकिन बाद में निघासन से फाल्ट बताई गई है। देर शाम खबर लिखे जाने तक बिजली के दर्शन उपभोक्ताओं को नहीं हो सके थे। पलिया शहर में सुबह आठ बजकर 15 मिनट पर एक घंटे की रोस्टिंग दिखाते हुए बिजली सप्लाई काट दी गई थी लेकिन उसके बाद से बिजली सप्लाई जब 12 बजे तक नहीं आई, तब लोगों ने पता किया तो बताया गया कि 132 केवीए की लाइन की सीटी फुंक गई है, जिसकी वजह से बिजली सप्लाई बाधित है। देर शाम छह बजे के बाद तक बिजली के दर्शन नहीं हुए थे। जिससे बिजली उपकरण शोपीस बनकर रह गए थे। पलिया शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली करीब 15-16 घंटों से अधिक का समय होने के बाद कटौती की बात कही जा रही है। ग्रामीण इलाके में भी देर शाम छह बजे के बाद तक बिजली सप्लाई सुचारू नहीं हो सकी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।