Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsPower Cut in Lakhimpur Residents Suffer 9-Hour Outage Amid Repair Work

नौ घंटे से ज्यादा बिजली कटौती से बेहाल हुए लोग

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में बिजली लाइन की मरम्मत के चलते गुरुवार को 9 घंटे से ज्यादा बिजली कटौती हुई। इमली चौराहा और मिश्राना में बिजली गुल रही, जिससे लोग परेशान हो गए। लोग पावर हाउस से जानकारी लेते रहे, लेकिन बिजली...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 21 Feb 2025 02:28 AM
share Share
Follow Us on
नौ घंटे से ज्यादा बिजली कटौती से बेहाल हुए लोग

लखीमपुर। बिजली लाइन मरम्मत के नाम पर गुरुवार को शहर में नौ घंटे से ज्यादा बिजली कटौती से लोग बेहाल हो गए। शहर के इमली चौराहा सहित मिश्राना आदि की बिजली गुल रही। लगातार इतने घंटे बिजली गुल रहने से लोग परेशान हो गए। लोगों का कहना है कि कटौती का समय कुछ बताया गया था लेकिन बिजली देर रात तक नहीं आई। लगातार बिजली कटौती से लोगों को पानी की दिक्कत हुई। वहीं घरों में लगे इन्वर्टर भी डिस्चार्ज हो गए। इससे मोबाइल भी चार्ज नहीं हो सके। लोग लगातार पावर हाउस फोन कर बिजली कब आएगी इसकी जानकारी करते रहे। बिजली कटौती से परेशान लोगों का कहना है कि मरम्मत व नई बिजली लाइन डालने का समय निर्धारित किया जाए जिससे लोगों को परेशानी न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें