आज से तीन दिन सुबह चार घंटे कटौती

लखीमपुर में 22 से 24 नवंबर तक सुबह 5 बजे से 9 बजे तक लगातार चार घंटे बिजली कटौती रहेगी। यह कटौती नई बस्ती और कलेक्ट्रेट पावर हाउस में ओवरहेड लाइन निर्माण के कारण होगी। इससे आफिर्सस कालोनी, जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 21 Nov 2024 05:10 PM
share Share

लखीमपुर। बिजली महकमा शहर में सुबह चार घंटे लगातार तीन दिन कटौती रहेगी। बिजली महकमा नई बस्ती और कलेक्ट्रेट पावर हाउस में ओवरहेड लाइन का निर्माण कराने जा रहा है। इसके चलते बिजली कटौती रहेगी। ईई शैलेंद्र कुमार ने बताया कि शहर के नई बस्ती और कलेक्ट्रेट पावर हाउस में ओवरहेड लाइन का निर्माण कराने जा रहा है। इसके चलते सुबह पांच बजे से नौ बजे तक बिजली कटौती रहेगी।इसके चलते आफिर्सस कालोनी, जिला अस्पताल रोड, डीसी रोड सहित तमाम मोहल्लों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। महकमे ने इस दौरान लोगो से समय रहते जरूरी काम कर लेने की अपील की है। शहर में 22 नवंबर से 24 नवंबर तक बिजली कटौती रहेगी। बिजली महकमा इस दौरान शहर के अन्य इलाको में भी दिन में सुबह दस से पांच बजे तक बिजली कटौती कर मरम्मत का काम करा रहा है। इसके चलते लोगों को दोहरी समस्या का सामना करना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें