Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsPoor Dental Services at CHC Gola Gokarnath Patients Left in Pain

दर्द से बेहाल रहे मरीज, डॉक्टर नदारद

Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ के सीएचसी में डेंटल विभाग की स्थिति खराब है। डॉक्टरों की अक्सर अनुपस्थिति के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में एक निरीक्षण के दौरान डेंटल कक्ष में डॉक्टर की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 19 March 2025 12:39 AM
share Share
Follow Us on
दर्द से बेहाल रहे मरीज, डॉक्टर नदारद

गोला गोकर्णनाथ। इन दिनों सीएचसी में डेंटल विभाग का हाल खराब है। यहां तैनात डॉक्टर अक्सर गायब रहते हैं जिससे मरीज परेशान हो रहे हैं। सीएचसी के डेंटल विभाग की मिल रही शिकायतों को लेकर मंगलवार को जब टीम ने सीएचसी का भ्रमण कर जायजा लिया तो डेंटल कक्ष में डॉक्टर की सीट खाली थी। कई मरीज कक्ष के बाहर दर्द से परेशान थे। उन्हें देखने वाला कोई नहीं था। मोहल्ला मुन्नूगंज का अखिल, कुम्हारन टोला के राजेश अपनी पत्नी को दिखाने गए थे। उनकी पत्नी दांत दर्द से बेहाल थी। जब काफी देर तक डॉक्टर नहीं आए तो उन लोगों को निजी चिकित्सको की शरण में जाने को विवश होना पड़ा। सीएचसी अधीक्षक डॉ. गणेश से जानकारी को तो उन्होंने बताया कि डॉक्टर सुशील आदिम की ड्यूटी लगी है। हो सकता है कि वह किसी काम से गए हों।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें