Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीPond Allocation for Fisheries Applications Received in Tehsil
मत्स्य पालन के लिए तहसील पहुंचे लोग
मत्स्य पालन के लिए तालाबों का आवंटन किया गया। तहसील सभागार में इच्छुक लोगों से आवेदन लिए गए, जिसमें 11 सिंगल आवेदन शामिल थे। नायब तहसीलदार ने आरके गुप्ता को अधिकृत किया। फाइलों की जांच कर शीघ्र पट्टे...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 25 Oct 2024 05:26 PM
Share
मत्स्य पालन के लिए तालाबों का आवंटन किया गया। तहसील सभागार में मत्स्य पालन करने के इच्छुक लोगों से आवेदन लिए गए। इस दौरान ग्राम सभा परेली में गाटा संख्या 1033, घरथनिया में गाटा संख्या 327 के लिए आवेदन लिया गया। 11 लोगों ने आवेदन किए जो सभी सिंगल आवेदन थे। नायब तहसीलदार सर्वेश कुमार यादव ने आरके गुप्ता को इसके लिए अधिकृत कर दिया। शीघ्र फाइलों की जांच कर पट्टे जारी किए जाएंगे। शिविर में मत्स्य निरीक्षक विनीत कुमार, मछुआ प्रतिनिधि राजेश कश्यप उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।