Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsPolice Seizes Pickup Truck Smuggling Goods from India to Nepal

माल से भरे वाहन को पकड़ा, पूछताछ जारी

Lakhimpur-khiri News - भारत नेपाल सीमा पर पुलिस ने एक पिकअप को कब्जे में लिया है, जो भारत से नेपाल सामान ले जा रही थी। पिकअप में टाइल सहित अन्य सामान लदा हुआ था और चालक रिजवान को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने वाहन और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 13 Jan 2025 11:18 PM
share Share
Follow Us on

संपूर्णानगर। भारत नेपाल सीमा पर पुलिस ने एक पिकअप को अपने कब्जे में लिया है। पिकअप भारत से नेपाल सामान लेकर जा रही थी। पुलिस को वाहन में लदे सामान से संबंधित अभिलेख न मिलने पर वाहन सहित माल को अपने कब्जे में ले लिया है। वाहन में टायल सहित अन्य सामान लदा हुआ था। जो भारत से नेपाल जा रहा था। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ओपी राय ने बताया कि भारत नेपाल बॉर्डर पर पिलर संख्या 97 के निकट माननगर से एक पिकअप को कब्जे में लिया गया। गाड़ी चालक को भी हिरासत में ले लिया गया हैं। पूछताछ में उसने अपना नाम रिजवान निवासी महेवागंज बताया है। पिकअप पर कुछ सामान लदा हुआ था जिसमें टाइल सहित अन्य सामान शामिल हैं। सामान लखीमपुर से लाया गया बताया जा रहा हैं। पकड़ने वाली टीम में एसआई अमरपाल सिंह, ललित चौधरी व टिंकू प्रजापति शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें