तीन जिप्सियों को पुलिस ने लिया कब्जे में, सैलानियों को भी हुई दिक्कत
Lakhimpur-khiri News - भीरा पुलिस ने कटैया चौकी पर किशनपुर सेंचुरी में जंगल सफारी करने वाली तीन जिप्सियों को कब्जे में लिया। जिप्सी मालिकों से जरूरी कागजात दिखाने को कहा गया, जिससे जिप्सी चालकों में हड़कंप मच गया। पर्यटकों...
भीरा। भीरा पुलिस नें सुबह कटैया चौकी पहुंचकर किशनपुर सेंचुरी में जंगल सफारी कराने वाली तीन जिप्सियों को कब्जे में लेते हुए थाने लाकर खड़ा कर लिया और जिप्सी मालिकों से जिप्सियों के जरूरी कागजात दिखाने की बात कही। पुलिस की इस कार्रवाई से जिप्सी चालकों में हड़कंप मच गया। पुलिस की अचानक इस कार्रवाई से जंगल सफारी करने आए पर्यटकों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। बता दें कि किशनपुर सेंचुरी में वन निगम इको टूरिज्म विभाग की कोई भी गाड़ी संचालित नहीं है। वन विभाग द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार देने के उद्देश्य से निजी जिप्सियां चलाने की सुविधा दी गई है, जिससे कि जंगल किनारे रहने वाले स्थानीय ग्रामीण निजी जिप्सी चलाकर अपनी व अपने परिवार की जीविका चला सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।