पशु क्रूरता में राजस्थान के तीन गिरफ्तार
Lakhimpur-khiri News - ईसानगर पुलिस ने ओझांवा गांव से 35 गोवंशीय पशुओं को मुक्त कराकर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। सूचना के आधार पर पुलिस ने तस्करों को पकड़ा, जो गोवंश को एक कंटेनर में भरने की कोशिश कर रहे थे। गिरफ्तार...

ईसानगर। पुलिस ने ओझांवा गांव से 35 गोवंशीय पशुओं को मुक्त कराकर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसएचओ ईसानगर ने बताया कि सूचना मिली कि गांव के पास एक बाग में कुछ लोग गोवंश एकत्रित कर रहे हैं। वहीं थोड़ी दूर पर एक कंटेनर में गोवंशीय पशुओं को भरकर ले जाने की फिराक में थे। मौके पर पहुंचे एसआई अंकुर कुमार और एसआई राजकुमार सरोज, एसआई अनिल कुमार वर्मा ने टीम के साथ घेर लिया। एसएचओ देवेंद्र कुमार ने बताया इस मामले में राजस्थान के बूंदी जिले के अलग-अलग गांवों के रहने वाले तेर सिंह, भंवर और बंशी को बरारी गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।