नौ बाइकें बरामद, दो आटोलिफ्टर गिरफ्तार
पुलिस और एसओजी की टीम ने गन्ने के खेत में छुपाई गई 9 चोरी की बाइकों को बरामद किया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बाइकें जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चुराई गई थीं। जिले में बाइक चोरी की...
अलग अलग जगहों से चोरी कर गन्ने के खेत में छुपाई गई 9 बाइकों को पुलिस और एसओजी की टीम ने बरामद किया है। साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज रही है। बाइकें जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र से चुराई गई है। जिले में बाइक चोरी तेजी से बढ़ी हुई है। जिलेभर में रोज दो तीन बाइक चोरी हो रही है। एसपी ने थाना पुलिस के अलावा एसओजी की टीम को भी लगाया था। फूलबेहड़ पुलिस एसओजी टीम के साथ आटोलॉफ्टरो की तलाश में लगी हुई थी। मुखबिर से मिली सूचना और सर्विलांस की मदद से पुलिस को पता चला कि फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के गांव पिपरा गूम के बाहर एक गन्ने के खेत में चोरी की बाइक छिपाई गई है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारी की। पुलिस ने 9 बाइक बरामद की। बरामद सभी बाइक चोरी की है। पुलिस ने दो आटोलिफ्टरो को भी गिरफ्तार किया हैं। उनकी पहचान ईसानगर थाना क्षेत्र के काजीपुर निवासी कुतबुद्दीन पुत्र लियाकत व मिर्जापुर निवासी मोहम्मद जैद पुत्र अबरार के रूप में हुई है। एएसपी पवन गौतम ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान भेजा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।