खमरिया में पैदल गश्त कर पुलिस ने परखी व्यवस्था
खमरिया थाना निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने रक्षाबंधन के मद्देनजर कस्बे में पैदल गश्त की। पुलिस ने दुकानदारों को सड़क छोड़कर दुकानें लगाने के निर्देश दिए और भीड़भाड़ वाली जगहों पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी...
खमरिया। रक्षाबंधन त्योहार के मद्देनजर खमरिया थाना निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने पुलिस बल के साथ कस्बे में पैदल गश्त की। इस दौरान पुलिस ने दुकानदारों को सड़क छोड़कर दुकाने लगाने के निर्देश दिए। त्योहार के दौरान बाजार में भीड़ रहने की वजह से पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। थाना प्रभारी विवेक उपाध्याय ने देर शाम कस्बे की मुख्य सड़कों पर पैदल गश्त की। गश्त के दौरान भीड़भाड़ वाली जगहें चिन्हित कर वहां त्योहार के मद्देनजर पुलिस ड्यूटी लगाई गई। थाना प्रभारी ने सड़क किनारे से लगी राखी और मिठाई की दुकानों को सड़क छोड़कर लगाने के निर्देश दिए। जिससे आवागमन में लोगों को दिक्कत न हो और वाहनों की जाम न लगे। थाना प्रभारी ने बताया कि त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रयासरत है। उन्होंने बताया अराजक तत्वों पर निगाह रखी जा रही है। थाना प्रभारी ने आम नागरिकों से कहा कि किसी भी तरह की अव्यवस्था और अराजकता होने की स्थिति में पुलिस को तुरंत सूचना दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।