Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsPolice Patrol in Gauriya Village After Recent Murder Incident

पुलिस ने लोगों से की सौहार्द की अपील

Lakhimpur-khiri News - ढखेरवा के पढुआ थाना पुलिस ने गौरिया गांव में गश्त की। पुलिस ने गांव वालों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। पिछले महीने एक युवती की हत्या के बाद गांव में तनाव था। अब तक 14 लोगों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 24 Feb 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस ने लोगों से की सौहार्द की अपील

ढखेरवा। पढुआ थाना पुलिस ने गौरिया गांव में गश्त की। इस दौरान गांव के लोगों से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने और सौहार्द कायम रखने की अपील की गई। बीते माह गांव की एक युवती की उत्तराखण्ड के देहरादून ले जाकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद से गांव में तनाव फैल गया था और युवती के अंतिम संस्कार को लेकर पुलिस प्रशासन और परिजनों में काफी जद्दोजहद हुई थी। एसओ निराला तिवारी के मुताबिक मृतक युवती के परिजनों ने घटना से संबंद्ध रखने वाले 14 लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी थी जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। एसओ तिवारी ने बताया कि अब तक दो महिलाओं समेत 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है। गांव में शांतिव्यवस्था कायम है। सौहार्द बना रहे, इसके लिए समय समय पर गांव वालों को जागरूक करते हुए गश्त जारी रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें