दिनदहाड़े लूट में हवा में हाथ-पैर मार रही पुलिस
Lakhimpur-khiri News - गुलौली रोड पर एक घर में मीटर रीडर बनकर आए तीन बदमाशों ने लूटपाट की। पीड़ित विनोद कश्यप ने पुलिस को बताया कि वह स्कूल में शिक्षक हैं और घर पर उनकी पत्नी के सामने बदमाशों ने उनका सामान लूट लिया। पुलिस...
कस्बा में गुलौली रोड स्थित एक मकान में मीटर रीडर बनकर आए तीन बदमाशों द्वारा दिन दहाड़े घर में घुसकर लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ के दर्ज कर लिया है। पीड़ित विनोद कश्यप ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया वह प्राइवेट स्कूल में टीचर है। मंगलवार को स्कूल में बच्चों को पढ़ाने गया था 12:30 बजे करीब पत्नी तृप्ति ने फोन कर पूछा तीन युवक एक बाइक से आए हैं जो अपने को मीटर रीडर बताते हैं। जिस पर उसने दरवाजा खोलकर मीटर चेक कर लेने की बात कहने पर उसने दरवाजा खोल दिया। तीनों युवक मकान के अंदर दाखिल हो गए तभी एक युवक ने तमंचा निकालकर उसकी पत्नी के सामने लगाकर चुपचाप खड़ी रहने की बात कहते हुए उसके पहने हुए सारे गहने छीन लिए और मकान के अंदर रखे बक्से को खुलवाकर उसमें रखे गहने और 5 हजार रुपया की नगदी लेकर चले गए हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सीओ अरुण कुमार सिंह का कहना है आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की जा रही है। चार टीम गठित कर अलग-अलग क्षेत्र में भेजी गई हैं। जल्दी खुलासा कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।