ईदगाहों व मस्जिदों पर तैनात रही पुलिस

कस्बे की मुख्य बाजार स्थित जामा मस्जिद के बाहर और आसपास इलाके में थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान यादव अपने दल बल के साथ लोगों से अपील कर रहे थे कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 15 May 2021 03:14 AM
share Share

मैलानी खीरी।

कस्बे की मुख्य बाजार स्थित जामा मस्जिद के बाहर और आसपास इलाके में थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान यादव अपने दल बल के साथ लोगों से अपील कर रहे थे कि वो घरों में ही नमाज पढ़ें बाहर न निकलें।

मैलानी कस्बे के प्रतिष्ठित व्यवसाई एवं समाजसेवी तौफीक अहमद ने ईद पर अपने घर पर नमाज अदा की। उन्होंने कहा की सभी की सेहत और सलामती की दुआओं के साथ ईद के पर्व को मनाया एवं लोगों को शुभकामनाएं दी। हम सभी को जरूरी सावधानी, 2 गज की दूरी, मास्क का प्रयोग कर और अल्लाह से इबादत के जरिए ही इस महामारी से भारत और पूरी दुनिया की इंसानियत को निजात दिलानी है। सिर्फ कस्बे की मुख्य बाजार स्थित जामा मस्जिद ही नहीं बल्कि मैलानी गांव स्थित जामा मस्जिद, नूरी मस्जिद सहित ईदगाह और मदरसे का भी यही हाल रहा। ईद से कुछ दिन पहले ही कस्बे की मस्जिदों के धर्मगुरु अब्दुल कादिर, तकीउद्दीन एवं सभासद युसूफ अंसारी ने भी लोगों से घर में रहकर ईद की नमाज पढ़ने की अपील की थी।

कोरोना महामारी के खात्मे की दुआ की

संसारपुर खीरी। कोरोना कर्फ़्यू के चलते इस साल भी ईद-उल-फितर का त्योहार सादगी के साथ मनाया गया। ईदगाह पर सुबह साढ़े 7 बजे नमाज अदा करने के बाद कोरोना खात्मे की दुआएं की गई। ईदगाह पर मौलाना साजिद की अगुवाई में महज पांच लोगों ने ही नमाज अदा की। ज्यादातर लोगों ने घरों में रहकर ही नमाज अदा की। कोरोना काल के दौरान यह दूसरी बार है कि सभी लोगों ने शारीरिक दूरी के नियम का पालन करते हुए बगैर गले मिले दूर से ही एक-दूसरे को मुबारकबाद पेश की। सुरक्षा के तौर पर चौकी इंचार्ज सतीश चंद्र यादव मय फोर्स पूरे कस्बे में गश्त करते हुए सभी लोगों से शारीरिक दूरी व मास्क लगाने की अपील करते रहे।

कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक मनी ईद

निघासन-खीरी। संवाददाता

कोरोना महामारी के बीच शुक्रवार को ईद-उल-फितर का त्योहार गाइडलाइन का पालन करते हुए शांतिपूर्वक, बिना चहल-पहल के सादगी से मनाया गया। इलाके की ईदगाहों पर केवल पांच लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नमाज अदा की। ज्यादातर लोगों ने घरों में नमाज पढ़ी और बिना गले मिले शारीरिक दूरी बनाए रखकर बधाई दी। सिंगाही में जामा मस्जिद के पेश इमाम मुजीबुर्रहमान ने नमाज अदा कराते हुए वतन की हिफाजत के लिए दुआ की। बम्हनपुर इलाके के दौलतापुर, लोधपुरवा, पतिया, बल्लीपुर, धर्मापुर, खैरहनी, भदुरहिया गदियाना, खैरहना, दुबहा तथा बौधिया कलां में कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ईद मनाई गई। लोगों ने अपने घरों में ही नमाज पढ़ी। दूर से ही एक-दूसरे को बधाई दी। इलाके में पुलिस सक्रिय रही।

तिकुनियां कोतवाली क्षेत्र में सामाजिक दूरी और मास्क का प्रयोग करते हुए लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी। मस्जिदों में पांच लोगों ने नमाज अदा की। बाकी ने घरों में ही नमाज पढ़ी। कोविड-19 के चलते सामूहिक नमाज नहीं हो पाई। पूरे इलाके में शांति-व्यवस्था व निगरानी के लिए कोतवाल ज्ञानप्रकाश तिवारी समेत पुलिसवाले लगे रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें