एसडीएम और सीओ के साथ पुलिस ने रूट मार्च कर की चेकिंग

त्योहारों पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता ने सीओ राकेश नायक और पुलिसकर्मियों के साथ कस्बे की सड़कों पर पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने सड़क किनारे लगी दुकानों को भी देखा और...

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान संवाद, निघासन-खीरीSat, 26 Oct 2019 05:34 PM
share Share

त्योहारों पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता ने सीओ राकेश नायक और पुलिसकर्मियों के साथ कस्बे की सड़कों पर पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने सड़क किनारे लगी दुकानों को भी देखा और संदिग्ध लोगों और गाड़ियों को भी चेक किया। एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता, सीओ राकेश कुमार नायक, कोतवाल दीपक शुक्ल और अन्य मातहत पुलिस अफसरों तथा सिपाहियों के साथ सड़कों पर भ्रमण किया। उन्होंने धनतेरस पर सड़कों के किनारे सजी दुकानों का जायजा लिया। कस्बे के चौराहे पर खड़े होकर उन्होंने संदिग्ध लोगों और गाड़ियों को भी चेक किया। चौराहे पर खड़े संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। इस दौरान कोतवाल दीपक शुक्ल ने भी सिपाहियों के साथ कस्बे में घूमकर दुकानदारों और व्यापार मंडल के सदस्यों के साथ बातचीत की।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें