गरीब के आंसू पोछने अनाज लेकर पहुंची पुलिस

दो दिन पूर्व हुई ग्रामीण की मौत के बाद उसके परिजनों को खाने के लाले पड़ रहे थे। गरीबी की मार झेल रहे मृतक के परिजनों के पास पहुंची मझगई पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 21 May 2021 03:30 AM
share Share

पलिया/नौगवां-खीरी।

दो दिन पूर्व हुई ग्रामीण की मौत के बाद उसके परिजनों को खाने के लाले पड़ रहे थे। गरीबी की मार झेल रहे मृतक के परिजनों के पास पहुंची मझगई पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए उनके खाने के सामान की व्यवस्था की। पुलिस के इस रूप और नेकी के बढ़ते हाथों को देख मृतक के परिजनों की आंख में उम्मीद के आंसू छलक उठे।

बता दें कि मझगई चौकी क्षेत्र के गांव बेला टापर निवासी विश्राम(35) पुत्र सोहन दो दिन पूर्व त्रिलोकपुर समिति खाद गोदाम पर खाद लेने गया हुआ था। इस दौरान ग्रामीण अचानक ग्रामीण की हालत बिगड़ गई। जब तक उसे लोग लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच पाते तब तक ग्रामीण की मौत हो चुकी थी। घर के कमाऊ सदस्य की मौत के बाद मृतक के परिजनों के घर खाने के फाके पड़ने लगे थे। काफी गरीबी में जी रहे परिजनों के हालातों की जानकारी जैसे ही मझगई चौकी इंचार्ज हनुमंत लाल तिवारी को लगी वह उनकी मदद के लिए प्रयास में जुट गए। गुरुवार को मझगई चौकी इंचार्ज हनुमंत लाल तिवारी अन्य पुलिसकर्मियों के साथ अपनी जीप से राशन लेकर मृतक के घर जा पहुंचे और परिजनों से मुलाकात करते हुए उन्हें 50 किलो आटा, 30 किलो चावल, पांच लीटर सरसों का तेल व करीब आठ किलो दाल आदि गृहस्थी का पूरा सामान परिजनों को सौंपा। इतना ही नहीं चौकी इंचार्ज ने मृतक के परिजनों को अपना नंबर देते हुए अन्य किसी समस्या या परेशानी में उन्हें तुरंत फोन करने की बात कही। चौकी इंचार्ज ने कहा कि उन्होंने अपनी ड्यूटी निभाई है। परिजनों को राशन की गृहस्थी उपलब्ध कराई गई है और आवश्यकता पड़ने पर आगे भी उपलब्ध कराता रहूंगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें