Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीPolice Arrests Three Accused in Palia Theft Cases Recovers Stolen Jewelry

चोरी के गहनों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, जेल

पलिया में हुई चोरियों की घटनाओं में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी के आभूषण बरामद हुए हैं। एक आरोपी पर 18 और दूसरे पर 3 मुकदमें दर्ज हैं। तीनों को जेल भेजा गया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 17 Aug 2024 11:53 PM
share Share

पलियाकलां। पलिया में हुई चोरियों की घटनाओं में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी के आभूषण भी बरामद हुए हैं। इसमें एक आरोपी पर विभिन्न थानों में करीब 18 मुकदमें भी दर्ज हैं। जानकारी देते हुए कोतवाल मनुबोध तिवारी ने बताया कि बीते दिनों चोरी की हुए वारदात के बाद से पुलिस ने कई टीमों को लगाते हुए चोरों को तलाश शुरू की थी। पुलिस ने कवच सेल की मदद से युनुस खान पुत्र अब्दुल हबीब उर्फ चुन्ना, गुड्डु उर्फ इकरार को गिरफ्तार किया। बताया कि चोरी का माल दुकानदार किशन को बेचना बताया। जिस पर पुलिस ने किशन को भी गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके पास से तीन जोड़ी पायल, सफेद धातु, एक जोड़ी बिछिया, सफेद धातु, एक अंगूठी, पीली धातु, एक अदद पैडल पीली धातु, एक जोड़ा हाथ फूल, सफेद धातु, एक अदद आला नकब, लोहे का बरामद किया है। कोतवाल ने बताया कि पकड़े गए यूनुस पर विभिन्न थानों में करीब 18 मुकदमें दर्ज है। जबकि गुड्डू पर भी पहले से तीन मुकदमें हैं। तीनों आरोपियों को संबंधित धाराओं में दर्ज मुकदमें में जेल भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें