Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीPolice Arrests Fugitive After 23 Years for Poisoning Incident at Mailani Station

23 सालों से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

मैलानी जीआरपी पुलिस ने 23 वर्षों से फरार जहरखुरानी के आरोपी इकबाल को गिरफ्तार किया। आरोपी गोला स्टेशन के पास पाया गया। यह गिरफ्तारी रेलवे पुलिस अधीक्षक लखनऊ के आदेश पर की गई। आरोपी पिछले कई वर्षों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 26 Sep 2024 12:15 AM
share Share

मैलानी। थाना जीआरपी लखीमपुर की मैलानी चौकी पुलिस ने जहरखुरानी की घटना को अंजाम देकर 23 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में कामियाबी हासिल की। पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ के आदेश पर जीआरपी थाना लखीमपुर प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह ने मैलानी जंक्शन चौकी प्रभारी सुदेश कुमार के नेतृत्व में हैंड कांस्टेबल दिनेश यादव, मोहित कुमार, भगवान दास, सुनील कुमार के साथ एक टीम गठित की। गठित टीम को सूचना मिली की फरार आरोपी गोला स्टेशन के पीछे बस स्टैंड के पास कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर गठित टीम द्वारा त्वरित संज्ञान में लेते हुए इकबाल निवासी कस्बा मोहम्मद नगर सिमरिया, कोतवाली पूरनपुर,जिला पीलीभीत को मैलानी जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बीती 2 सितंबर से पीलीभीत रेल खंड पर रेल यातायात सुचारू होने के साथ ही इस रूट पर अपराधिक गतिविधियां भी बढ़ गई हैं। मैलानी जीआरपी चौकी प्रभारी सुदेश कुमार ने बताया कि उक्त अपराधी पिछले 23 वर्षों से पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के अपने पुराने मकान को बेचकर बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र में रह रहा था, जिसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें