कहां से आया दस करोड़ का मादक पदार्थ, गुत्थी उलझी
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में एक निर्माणाधीन अस्पताल से दस करोड़ के नशीले पदार्थ के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। नारकोटिक्स विभाग ने छापेमारी की, जिसमें एक किलो मेफो ड्रॉन बरामद किया गया। आरोपियों ने बताया...
लखीमपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक निर्माणाधीन अस्पताल परिसर से एक दिन पहले बरामद हुए दस करोड़ के नशीले पदार्थ के मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। दोनों के खिलाफ नारकोटिक्स के अधिकारियों ने कोतवाली सदर में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि यह मादक पदार्थ यहां तक आया कैसे था और इसकी सप्लाई कहां होने वाली थी। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी। सदर कोतवाली क्षेत्र के उल्ल नदी पुल के पास स्थित एक निर्माणाधीन अस्पताल में लखनऊ से आई नारकोटिक्स विभाग की टीम ने छापा मारा। इस दौरान कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही। छापे के दौरान पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। नारकोटिक्स ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार की दोपहर कार्रवाई की। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर अस्पताल परिसर से मादक पदार्थ बरामद किया। बरामद पदार्थ मेफो ड्रॉन (एमडी) बताया जा रहा है। नारकोटिक्स विभाग के मुताबिक, पकड़े गए एमडी का वजन एक किलो और उसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत दस करोड़ रुपए है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राकेश निवासी अग्गरखुर्द थाना फूलबेहड़ और विक्रम निवासी सुजानपुर थाना धौरहरा के रूप में हुई है। ये दोनों तस्कर निर्माणाधीन अस्पताल में काम करते थे। नारकोटिक्स ने निर्माणाधीन अस्पताल के मालिक डॉ. खालिद खां को भी आरोपी बनाया है। पकड़ा गया नशीला पदार्थ कहां से आया था और कहां ले जाया जाता, यह साफ नहीं हो गया है। पुलिस इसपर जांच की बात कह रही है।
नेपाल तक सप्लाई, पार्टी का कर रहे थे इंतजार
शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मेफो ड्रॉन नाम के मादक पदार्थ की सप्लाई नेपाल तक होती है। आसपास के जिलों तक तस्करों का नेटवर्क है। पूछताछ में पकड़े गए तस्करों ने बताया कि एक पार्टी को ज्यादा माल की जरूरत थी। इस वजह से कई जिलों से माल इकट्ठा किया गया। लखीमपुर में उसे एक जगह पर प्लांट किया गया। शनिवार दोपहर बाद वह पार्टी आने वाली थी, लेकिन उससे पहले पुलिस का छापा पड़ गया। पुलिस तस्करों से मिले मोबाइल नंबरों के आधार पर इतनी भारी मात्रा में माल खरीदने वाली ‘पार्टी की पड़ताल में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।