डीजे सिस्टम चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार
Lakhimpur-khiri News - मोहम्मदी में पुवायां रोड पर डीजे सिस्टम की चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूनम डीजे से सिस्टम बुक कराया था और उसे बेचने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस करके उसे...
मोहम्मदी। कस्बा में पुवायां रोड पर डीजे सिस्टम को लेकर चोरी कर लेने के मामले में आरोपी का पता लगने पर पुलिस ने सिस्टम बरामद कर उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुवाया रोड पर स्थित पूनम डीजे पर अंकुश निवासी पाल अभय कचनार ने अपना नाम सौरभ निवासी कैमहरा बात कर सिस्टम बुक कराया। बंडा टोल टैक्स के पास एक दुकान मलिक से मिलकर बिक्री करने की नीयत से रख आया था। डीजे सिस्टम के मलिक ने बताया कि कैमहरा गांव में सिस्टम लगा होना न देखकर सन्न रह गए। सीओ अरुण कुमार सिंह और निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने कार्रवाई कर चार पुलिस टीम गठित कर क्षेत्र में रवाना कर दिया था। आरोपी के मोबाइल को सिस्टम पर लगाकर उसकी लोकेशन पता करते ही उसे पुलिस ने घर पर ही दबोच लिया और कड़ाई से पूछताछ की। गुरुवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।