जितेंद्र बहादुर कुकरा, वीरेंद्र धौरहरा कस्बा इंचार्ज बने
लखीमपुर में, एसपी गणेश प्रसाद साहा ने कुकरा चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार यादव को वसूली के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया। पलिया विधायक रोमी साहनी ने पीड़ित से वसूली गई रकम वापस कराई। इसके साथ ही, 26 दरोगाओं...
लखीमपुर। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने कुकरा चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार यादव को लाइन हाजिर कर दिया है। उन पर वसूली करने का आरोप लगा था। पलिया विधायक रोमी साहनी ने पीड़ित से ली गई रकम वापस कराई थी। इसके अलावा 26 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि साइबर थाने के एसआई सिद्धार्त पवार को कोतवाली सदर, मोहम्मदी से महिला एसआई स्वाती यादव को थाना फरधान, रामवीर सिंह को चंदनचौकी, देशराज सिंह को थाना नीमगांव भेजा है। पलिया के एसआई जितेंद्र बहादुर सिंह को कुकरा चौकी व थाना पढुआ से एसआई वीरेंद्र कुमार को कस्बा धौरहरा चौकी की प्रभारी बनाया है। थाना हैदराबाद से रामवीर सिंह को थाना पढुआ, नीमगांव से एसआई शिव कुमार सिंह को मोहम्मदी, ईसानगर से विद्यासागर शुक्ला को गौरीफंटा, पलिया से सतगुरु प्रसाद को मोहम्मदी, गौरीफंटाय से विनाद कुमार अवस्थी को ईसानगर, मोहम्मदी से विजय कुमार को खीरी, खीरी से शैलेंद्र कुमार को मोहम्मदी, भीरा से जुबेर अहमद को साइबर थाना, पुलिस लाइन से सुनीत कुमार सिंह को थाना फूलबेहड़, श्रीनाथ विश्वकर्मा को पुलिस यार्ड रंगीलानगर, विनोद द्विदी धौरहरा, अमर पाल सिंह मोहम्मदी, जगदीश प्रसाद को न्यायालय सुरक्षा, सुनीत पवार चुनाव सेल से कोतवाली सदर, प्रेमचंद गौतम को पुलिस कवच आउट पोस्ट मढियाघाट तिकुनिया, कवच आउट पोस्ट मढिया घाट से राहुल कुमार को थाना खीरी, पुलिस लाइन से एसआई रघुनंदन को मोहम्मदी, कंचन सिंह को प्रभारी वन स्टाप सेंटर और कालीचरन यादव को थाना मैगलगंज भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।