Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsPM Modi Boosts Student Morale Through Exam Discussion Program

जिले के सभी स्कूलों में किया लाइव टेलीकास्ट

Lakhimpur-khiri News - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए परीक्षा पे परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम लखीमपुर खीरी के सभी स्कूलों में लाइव वेब स्ट्रीमिंग के माध्यम से दिखाया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 10 Feb 2025 07:59 PM
share Share
Follow Us on
जिले के सभी स्कूलों में किया लाइव टेलीकास्ट

परीक्षार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने परीक्षा पे परिचर्चा के जरिए विद्यार्थियों को संबोधित किया। पीएम के परीक्षा पर चर्चा के वचुअर्ल संबोधन कार्यक्रम को लखीमपुर खीरी के सभी स्कूलों में लाइव वेब स्ट्रीमिंग द्वारा टेलीकास्ट किया गया। पीएम मोदी के कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं ने पीएम मोदी की बातो को ध्यान से सुना और उनकी बातों को अपनाने का संकल्प लिया। परीक्षा के दौरान मेडिटेशन के जरिए तनाव को दूर कर सकते है। वहीं मोटिवेशन के जरिए लक्ष्य को चुनना चाहिए औश्र उन्हें पूरा करने का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों से संवाद करते हुए परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव को कम करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने स्वस्थ जीवनशैली, संतुलित आहार और मानसिक मजबूती पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। पीएम मोदी ने अभिभावकों और शिक्षकों को भी छात्रों का सहयोग करने के लिए कुछ उपयोगी सुझाव दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें