Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsPM Kisan Energy Security Initiative Solarization of Metered Pumps in Lakhimpur

सोलर लगवाएं किसान, मुफ्त में नलकूप चलाएं

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में पीएम किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान के तहत मीटर्ड ऑनग्रिड पम्प के सोलराइजेशन का प्रस्ताव है। किसानों को ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा दी गई है। अनुसूचित जन जाति के किसानों को 100%...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 19 Dec 2024 04:40 PM
share Share
Follow Us on

लखीमपुर। पीओ (नेडा) कमलेश सिंह यादव ने बताया कि पीएम किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान के तहत मीटर्ड ऑनग्रिड पम्प के सोलराइजेशन किया जाना प्रस्तावित है। इस योजना के तहत आवेदन ऑनलाइन upnedakusumc-1.in पर किया जा सकता है। इस पहल से जहां ऊर्जा की बचत होगी, वहीं अतिरिक्त ऊर्जा को बिजली विभाग को देकर आय बढ़ाई जा सकती है। यूपी नेडा की ओर से नलकूपों पर जितने वाट का कनेक्शन लिया गया है, उतने हार्स पावर का सोलर सिस्टम अनुदान पर लगाया जाना है। सोलराइजेशन में अनुसूचित जन जाति, बनटंगिया एवं मुसहर जाति के किसानों को 100 प्रतिशत एवं अन्य किसानों को 90 प्रतिशत का अनुदान दिए जाने का प्राविधान है। अधिक जानकारी के लिए परियोजना अधिकारी (नेडा) के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में आकर या मोबाइल नंबर 9415609058 संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें