पक्षियों के लिए छतों पर रखें दाना और पानी

गांधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विश्व गौरैया दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक डॉ सौरभ दीक्षित ने बताया कि आज बढ़ती हुई जनसंख्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 21 March 2021 03:06 AM
share Share

गोला गोकर्णनाथ खीरी।

गांधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विश्व गौरैया दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक डॉ सौरभ दीक्षित ने बताया कि आज बढ़ती हुई जनसंख्या और बनते जा रहे कंक्रीट के मकानों ने गौरैया के प्राकृतिक आवासों को छीन लिया है जिस कारण गौरैया अपने घोसले बनाने व प्रजनन कर पाने में असफल है।

शिक्षक राजेश कुमार ने बताया गौरैया 15 से 20 सेंटीमीटर लंबा व 25 से 30 ग्राम का एक छोटा सा पक्षी है जो प्रकृति की खाद्य श्रृंखला का एक महत्वपूर्ण घटक है। प्राकृतिक असंतुलन की वजह से गौरैया विलुप्त होती जा रही है। हम सभी विभिन्न प्रकार की योजनाएं व कार्यक्रम चलाएं ताकि इस पक्षी को पुनः चहचहाते हुए देखा जा सके। प्रधानाचार्य महेश गुप्ता ने विद्यार्थियों को बताया कि गर्मी के मौसम में हम सभी अपनी खिड़कियों ,छतों,रोशनदानों पर पात्र में पानी भरकर व अनाज के दाने रख सकते हैं जिससे गौरैया पुनः अपने प्राकृतिक आवासों की ओर आ सकती हैं। इस अवसर पर अनूप गुप्ता, रामसनेही,नागेश वर्मा, तेजराम गंगवार,दुर्गेश कुमार सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें