आला लगाने के दौरान फार्मासिस्ट पर छेड़खानी का आरोप
निघासन के एक पीएचसी में महिला ने कंपाउंडर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। महिला सिरदर्द की दवा लेने गई थी, जहां फार्मासिस्ट ने उसे कमरे में बुलाकर छेड़छाड़ की। पुलिस ने मामले को चौकी लाकर सुलह कराने की...
निघासन। कोतवाली क्षेत्र की एक पीएचसी पर तैनात कंपाउंडर पर वहां दवा लेने गई एक महिला से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। उसके मुताबिक फार्मासिस्ट ने आला लगाने के दौरान छेड़खानी की। महिला के फोन पर पीआरवी के पुलिसवाले दोनों को पुलिस चौकी ले गए। वहां दोनों में सुलह की बात बताई गई। क्षेत्र के गांव की एक महिला ने बताया कि वह सिरदर्द की दवा लेने पीएचसी गई थी। पर्चा बनवाने के बाद अंदर पहुंची महिला को वहां मौजूद फार्मासिस्ट ने कमरे में बुलाकर आला लगाकर देखते हुए छेड़छाड़ की। महिला के फोन करने पर पहुंचे यूपी 112 के पुलिसकर्मी दोनों को झंडी पुलिस चौकी ले गए। महिला का आरोप है कि वहां उसके पड़ोस में रहने वाले एक झोलाछाप ने दबाव बनाकर चौकी में ही सुलहनामा लिख दिया और उस पर चौकी इंचार्ज की मौजूदगी में दस्तखत करा दिए। चौकी इंचार्ज ने आरोप गलत बताए। कोतवाल महेश चंद्र ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही। सीएचसी प्रभारी डॉ. पीके रावत ने भी शिकायत मिलने पर जांच के बाद आगे कार्रवाई करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।