Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsPeople raging at meat sales shop in population

आबादी में मांस ब्रिकी की दुकान पर भड़के लोग

Lakhimpur-khiri News - आबादी के अंदर मांस ब्रिकी किए जाने को लेकर मोहल्ले वाले भड़क उठें। लोगों ने बस्ती में खुलेआम मांस बेचे जाने का विरोध करते हुए एसडीएम डीके सिंह हो ज्ञापन सौंपा है। लोगों ने मोहल्ले के बाहर मांस बेचे...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 24 Aug 2020 10:43 PM
share Share
Follow Us on

आबादी के अंदर मांस ब्रिकी किए जाने को लेकर मोहल्ले वाले भड़क उठें। लोगों ने बस्ती में खुलेआम मांस बेचे जाने का विरोध करते हुए एसडीएम डीके सिंह हो ज्ञापन सौंपा है। लोगों ने मोहल्ले के बाहर मांस बेचे जाने की मांग की है।कस्बे में इन दिनों मांस की ब्रिकी किए जाने की बातें सामने आ रही है।

बताते है कि कस्बे में अभी हाल ही में बरेली से बडे का मांस लाकर बेचने के दो लाइसेंस जारी हुए है। लेकिन दिक्कतों को हवाला देते हुए मोहल्ले वालें आबादी कें अंदर घरों से मांस बेचे जाने के विरोध में आ गए है। ऐसा ही एक मामला नवोदय विद्यालय के सामने वाली बस्ती से सामने आया है। एसडीएम व एसओ को दिए गए प्रार्थना पत्र में लोेगों ने बताया है कि अनीश अंडा वाला अपने घर से मांस बेचता है। आरोप है कि वह मांस, हड्डियां व अन्य मलबा रास्तों व मोहल्लों में भी फेंक देता है। इससे उन्हेें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बताते है कि इधर उधर मांस फेके जाने से मोहल्ले में आवारा कुत्तों का आवागमन बना रहता है। अक्सर वह आपस में झगड़ते रहते है। इससे बच्चों व राहगीरों के लिए खतरा बना हुआ है। आरोप है कि विरोध करने पर मांस बेचने वाले गाली गलौज देते हुए मारपीट पर आमादा हो देख लेने की धमकी देते है। मोहल्ले के बालक राम, नीरज, विक्रम, उर्मिला, पंकज, रफीक, मिलन, सुनील, इस्लाम, माधुरी, केशव, रहीशा आदि काफी लोगों ने मोहल्ले के बाहर मांस बेचे जाने की मांग की है।

सीएम पोर्टल पर भी कर चुके है शिकायत

मितौली कस्बे में अस्पताल रोड से मस्जिद जाने वाले रास्ते पर घनी आबादी के बीच भी एक घर से बडे के मांस की ब्रिकी की जाती है। बताते है कि बाहर से मांस लाकर बेचने का इसके पास लाइसेंस है। घनी आबादी में मांस बेचे जाने की शिकायत मोहल्ले के लोगों ने मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर भी कर चुके है। लेकिन फिर भी खुलेआम मांस बेचा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें